लातेहार, अगस्त 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह स्टेशन पर चार अगस्त से झारखंड स्वर्ण जयंती और हाबड़ा भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। चार अगस्त को देर शाम करीब 7:20 बजे झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस हटिया से बरवाडीह पहुंच कर रुकी और दो मिनट स्टॉपेज के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। वहीं रात 10:53 मिनट पर हाबड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बरवाडीह आई। दो मिनट के स्टॉपेज के बाद भोपाल के लिए रवाना हो गई। पहले से स्टेशन पर मौजूद भाजपा के कन्हाई प्रसाद, ईश्वरी सिंह, सुनील सिंह, दीपक तिवारी, भीम प्रसाद, कन्हाई सिंह, विकास सिंह आदि नेताओं ने दोनों एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों एक्सप्रेस के चालक और सहायक चालक को लड्डू भी खिलाकर खुशी का इजहार किया। मौके पर स्टेशन प्रबंधक एके द्विवेदी सहित कई रेलकर्मी मौजूद थे। बता दें कि पूर्व से दोनों...