लातेहार, जुलाई 31 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में आवश्यकता से कम बिजली मिलने की समस्या दूर नही हो पा रही है। कम पावर मिलने के कारण लोड शेडिंग कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जा रही है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार बरवाडीह में चार मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन एक से डेढ़ मेगावाट ही बिजली मिल रही है। ढाई से तीन मेगावाट कम बिजली मिल रही है। उपभोक्ताओं को भारी बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली आधारित दुकानें प्रभावित हो रही है। छात्रो की पढ़ाई पर भी गहरा असर पड़ रहा है। कम पावर के कारण कई घण्टे बिजली बाधित हो रही है। बता दे कि बरवाडीह के उपभोक्ताओं को कई साल से कम पावर की समस्या झेलनी पड़ रही है, लेकिन बिजली संकट से उन्हें स्थायी रूप से निजात नही मिल पा रही है। जबकि विधायक के गृह प्रखण्ड में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए सरकार को गम्भ...