लातेहार, नवम्बर 10 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में तीन-चार दिनों से अचानक ठंड बढ़ गई है। लोग ठंड से कांपने लगे हैं, लेकिन सरकारी कम्बल और अलाव की व्यवस्था नदारद है। सबसे ज्यादा गरीब असहाय लोग ठंड से बेहाल हो गए हैं। जिनके पास पर्याप्त गर्म पकड़े या ओढ़ने के लिए कम्बल आदि नही है। धूप से लोगो को ठंड से कुछ राहत मिल रही है। ठंड के कारण कई लोग मॉर्निंग वॉक को भी कम कर दिए हैं। वहीं रात होने से पहले लोग ठंड से बचने के लिए घर मे कैद हो जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से गरीब असहायों के लिए कम्बल की आपूर्ति नहीं की जा सकी है। वहीं ठंड से बचाने के लिए चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं हुई है। ठंड से कांप रहे लोग कम्बल की आपूर्ति होने और अलाव की व्यवस्था की आस लगाए हुए हैं। इधर ...