लातेहार, अप्रैल 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में सोमवार को लगभग चार घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित रही। किस कारण बिजली गुल रही,इस बारे में विभाग से पता नही चल पाया है। बताया जाता है कि दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही मौसम खराब हुई, बिजली गुल हो गई। शाम करीब चार बजे बिजली सप्लाई की गई। सबसे ज्यादा हूँटार फीडर के गांव के ग्रामीणों को बिजली की समस्या से दो - चार होना पड़ता है। बिजली आपूर्ति होने के बाद भी हूँटार फीडर के गांवों में बिजली थोड़ी ही देर में कटती रही। लोग परेशान दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...