लातेहार, जनवरी 29 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र में लगभग एक दर्जन अवैध ईंट भट्ठे सुलग रहे हैं। इसमे चिमनी और बंगला ईंट भट्ठा शामिल है,लेकिन विभागीय स्तर पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सूत्रों के अनुसार प्रखण्ड के मुर्गीडीह, चपरी,लुहूर,पैरा और उक्कामांड सहित अन्य इलाकों में बेखौफ अवैध ईंट भट्ठे चल रहे हैं। ईंट का निर्माण करने के लिए गलत तरीके से मिट्टी का उत्खनन भी किया जा रहा है। बताया जाता है कि अवैध ढंग से लाखो ईंटो की बिक्री भी की जा रही है। एक चिमनी ईंट भट्ठा को छह लाख ईंट निर्माण के लिए खनन विभाग से लाइसेंस दिया गया है,लेकिन उसके आड़ में गलत ढंग से उससे कई लाख अधिक ईंटो का निर्माण किया जा रहा है। ईंट खरीदने वालों को चालान रसीद भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसा कर सरकार के लाखों रुपये के राजस्व का चूना भी लगाय...