लातेहार, दिसम्बर 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव वर्षो से बजारवासी और दुकानदार झेल रहे हैं। किसी की भी सरकार रहे और जो भी विधायक सांसद रहे, समस्याओं का समाधान नही किया जाता है। विभागीय अधिकारी भी बाजार में सुविधाओ को बहाल करने के प्रति गंभीर नही रहते हैं।फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष बिरेन्द्र ठाकुर, डब्लू, मदन आदि दुकानदारो ने बताया कि बाजार में सामान खरीदने आने वालों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ती है। चापानल तीन है और तीन जलमीनार भी लगाई गई है, लेकिन एक जलमीनार खराब और एक चापानल में पीने लायक पानी नही है। शुद्ध पेयजल लोगो को मय्यसर नही हो रहा है। बाजार में सिर्फ एक सामुदायिक शौचालय है, जो एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है। उसका निर्माण पूरा कराने की पहल नही की जा रही है। लोगो खासकर महिलाओं को शौचालय का घो...