लातेहार, सितम्बर 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार की सड़कों पर बारिश के पानी से जलजमाव की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। सोमवार को जैसे ही बारिश हुई, पंचमुखी मंदिर गेट के सामने सड़क पर जलजमाव हो गया। इससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। इसी तरह आंबेडकर चौक से लेकर बाजार होते हुए आदर्श नगर तक सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा हो गया था। इससे राहगीरों को भारी फजीहत हुई। बाजार के अंदर सड़क का भी नरक जैसी स्थिति बन गई। बता दें कि बाजार में दो जगह श्री दुर्गा पूजा की जा रही है। पूजा के दौरान यदि बारिश हुई तो श्रद्धालुओं को सड़क पर जलजमाव से कितनी मुश्किले झेलनी पड़ेगी, यह अंदाजा लगाया जा सकता है। दुर्गापूजा नजदीक आ गई है, लेकिन बावजूद विभागीय स्तर पर जल निकासी की व्यवस्था अब तक नहीं की जा सकी है। लोगों ने विधायक और विभागीय अधिकारियों से जल...