लातेहार, नवम्बर 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में पर्याप्त लाइट की अब तक व्यवस्था नही हो सकी है। शाम होते ही बाजार क्षेत्र में अंधेरा पसर जाता है। फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष बिरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बाजार क्षेत्र में जो स्ट्रीट लाइट पूर्व में लगी थी, उनमे से ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है। खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक नही किया जा रहा है। उन्होने बताया कि विभागीय अधिकारियों से कई बार बाजार क्षेत्र में लाइट लगवाने की मांग की गई, लेकिन इस तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...