लातेहार, अक्टूबर 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में नदी छठ घाटों की अब तक साफ -सफाई शुरू नही हो पाई है। छठ घाटों पर घास और झाड़ियां उगी हुई है। बरवाडीह आदर्शनगर मुख्य नदी छठ घाट वर्षों से जर्जर होकर पड़ा हुआ है। वहीं साफ -सफाई के अभाव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। करीब आधा हिस्से में छठ घाट का निर्माण भी नही हो पाया है। छठ घाट जर्जर रहने और पर्याप्त घाट के अभाव में व्रतियों को सालों -साल से छठ व्रत करने में काफी दिक्कत हो रही है, लेकिन जर्जर छठ घाट का रिपेयर नही कराया जा रहा है और न शेष बचे छठ घाट का निर्माण ही कराया जा रहा है। इस घाट पर बालू का घोर अभाव है। दूसरे नदी से बालू लाकर बिछाया जाता है। तब व्रती छठ व्रत कर पाते हैं। छठ घाट की साफ -सफाई कराने में भी जल्दबाजी नही दिखाई जा रही है। इस छठ घाट तक जाने के रास्ते भी खराब है। बस स्टैंड...