लातेहार, जनवरी 19 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के चपरी- मजूरमरी होते कोयल नदी तक आरईओ विभाग से घटिया सड़क निर्माण की शिकायत के बाद भी जांच नही की गई है। इससे विभागीय अधिकारियों के द्वारा घटिया सड़क निर्माण के लिये मौन समर्थन रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बता दे कि प्रमुख सुशीला देवी, सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने शनिवार को घटिया सड़क निर्माण का निरीक्षण किया था और ग्रामीणों के सहयोग से घटिया सड़क निर्माण पर रोक लगा दी थी। उन लोगो ने विभाग के कार्यपालक अभियंता से इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी, लेकिन अब तक उस घटिया सड़क निर्माण की जांच करना विभागीय स्तर पर जरूरी नही समझा गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि घटिया सड़क निर्माण की जांच नही कर उसे बढावा दिया जा रहा ...