पलामू, अक्टूबर 11 -- पांकी। प्रखंड के बरवइया गांव में 5 दिनी महायज्ञ सह मां देवी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शनिवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पहला कलश उठाया और धार्मिक कार्यो में आगे बढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। कलश यात्रा में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख पंचम प्रसाद, पांकी मध्य की जिला पार्षद खुशबू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि रीमा शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव और मिंटी वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता जसवंत वर्मा आदि हुए शामिल हुए। बरवइया गांव में पांच साल पहले तक घोर उग्रवाद प्रभावित रहा है। सुरक्षा बढ़ने से गांव में सामाजिक गतिविधि बढ़ने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...