अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- बरला मोड़ पर गायों से भरा वाहन पकड़ा बरला, संवाददाता। बरला थाना क्षेत्र के बरला अलीगढ़ मार्ग पर स्थित जन कल्याण कॉलेज के पास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने एक गायों से भरे वाहन को पकड़ा। हालांकि, बाद में बाबुपुर के प्रधान द्वारा दिए गए लिखित बयान और जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद वाहन को छोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने पकड़ा वाहन: बजरंग दल के जिला संयोजक अनिल लोधी को सूचना मिली कि बरला मोड़ पर जन कल्याण कॉलेज के पास एक वाहन में भरकर गायों को ले जाया जा रहा है। उनकी सूचना पर तुरंत उप निरीक्षक दानवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को हिरासत में ले लिया गया। वाहन को जांच के लिए सीधे थाने लाया गया। प्रधान के बयान पर वाहन छूटा: थाने में जांच के दौरान, बाबुपुर गाँव के प्रधान ने पुलिस को लिखित...