मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- शिवरात्रि के पर्व पर कस्बा बरला में प्राचीन शिव मंदिर में सुबह तीन बजे से ही महिलाएं और पुरुषों ने भगवान शंकर की परिक्रमा करने के बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। क्षेत्र के गांव बरला सहित बसेड़ा कुतुबपुर, भैसानी, तेजहलेड़ा, खाईखेड़ी आदि गांव में बने शिव मंदिर के शिवालियों में हजारों शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। शिव मंदिर में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भगवान शिव को जल दूध बेलपत्र का जलाभिषेक किया। शिवरात्रि पर शिव भक्तों ने व्रत रखकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। प्राचीन शिव मंदिर को शिवरात्रि पर मंदिर को भव्य तरीकों से सजाया जाता है। शिव मंदिर में आसपास के श्रद्धालु जाकर मन्नत मांगते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...