रामगढ़, नवम्बर 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय हेठबरगा, हरि मंदिर हरना नीचे टोला व राधा मंदिर बरलंगा में बुधवार को सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों व विद्यार्थियों को सीपीआर की व्यवहारिक जानकारी दी गई। मुखिया कांति देवी ने कहा कि आज के समय में सीपीआर तकनीक का ज्ञान हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। यह संकट की घड़ी में किसी की जान बचाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन सीपीआर की जानकारी होने से आपातकालीन परिस्थिति में किसी को भी सहायता की जा सकती है। एएनएम ललीता कुमारी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति की हृदय गति थम जाए या सांस रूक जाए तो तुरंत सीपीआर देना प्रारंभ करें। अगर सांस न हो तो सीपीआर सख्त सतह पर छाती के मध्य भाग में लगभग ...