रामगढ़, फरवरी 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा थाना क्षेत्र के गोला मुरी मुख्य मार्ग पर सरगडीह गांव स्थित तीखे मोड़ में शनिवार की शाम चालक का संतुलन बिगड़ जाने से कोयला लदा एक ट्रक पलट गया। वहीं इस ट्रक के पिछे जा रहे एक अन्य ट्रक भी असंतुलित होकर सड़क के किनारे गड़ढे में उतर गई। ट्रक के पलटने से ट्रक का चालक व खलासी मामूली चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने केबिन में फंसे चालक-खलासी को किसी तरह बाहर निकाला और सीएचसी गोला में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...