पिथौरागढ़, मई 19 -- बरम। क्षेत्र में ओलावृष्टि ने काश्तकारों की मेहनत पर पानी फेरने का काम किया है। सोमवार को बंगापानी के साथ यहां सुबह से ही बादल छाए रहे, शाम होते-होते एकाएक बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। काश्तकारों का कहना है कि आए दिन हो रही बारिश-ओलावृष्टि से खेती को नुकसान हो रहा है। जौलजीबी में भी झमाझम बारिश हुई। इधर मदकोट क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। वहां मौसम साफ रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...