जमुई, अगस्त 4 -- झाझा, निज संवाददाता। बरमसिया पुल के धंस,या कहें कि ढह गए हिस्से की मरम्मत का कार्य शुरु हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी),झाझा कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता (ईई) गोपाल कुमार रविवार की सुबह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मरम्मति का कार्य अपनी देख-रेख में संपन्न कराते दिखे। खाई की भराई हेतु नीचे बालू से भरी बोरियां डाली गईं और उसके ऊपर ईंट समेत अन्य मेटेरियल का प्रयोग किया जाते दिखा। नदी से बालू के खनन को जेसीबी भी लगाई हुई थी। ईई श्री कुमार ने बताया कि दुर्घटना का सबब बनी उस खाई को सिर्फ लोगों के जान-माल की सुरक्षा के नजरिए से दुरुस्त कराया जा रहा है,इसकी मरम्मति के बाद भी उक्त बरमसिया कॉजवे पर आवागमन पूर्व की ही भांति पूर्णत: वर्जित रहेगा। स्वीकृत नए पुल के निर्माण कार्य का श्रीगणेश नहीं हो पाने के पीछे भी उन...