धनबाद, मई 22 -- धनबाद, संवाददाता। बरमसिया पुल पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जाम से गाड़ियों की लंबी कतार लग रही है। पुलिस फोर्स जगह-जगह पर तैनात हैं। इसके बाद भी जाम की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। लोग पूरी तरह से परेशान हो गए हैं। खासकर सुबह और दोपहर में अधिक जाम लग रहा है, जबकि पुलिस-प्रशासन की टीम मुस्तैद है। बुधवार की सुबह दस बजे काफी अधिक जाम लगा। स्थिति यह रही कि 20-25 मिनट तक कई लोगों की गाड़ियां एक स्थान पर खड़ी रहीं। एफसीआई के चावल लदे ट्रकों के आवागमन से जाम की समस्या और अधिक बढ़ रही है। इस तरह बड़ी गाड़ियों के दोनों ओर से आने पर भीषण जाम लग रहा है। बरमसिया पुल से पुराना बाजार जाने के रास्ते में बरमसिया मोड़ से शनि महाराज मंदिर तक जाम लग रहा। वहीं बरमसिया पुल से जीएन कॉलेज के रास्ते में भी जाम लग रहा। बरम...