धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बरमसिया रेल ओवरब्रिज की मरम्मत 20 दिसंबर को पूरी हो जाएगी। रेलवे ने तय लक्ष्य के अनुसार पुल का काम पूरा कर लिया है। हालांकि सीमेंट से बने कंक्रीट पुल के ऊपर अभी अलकतरा वाली सड़क का निर्माण बाकी है, लेकिन सड़क के बिना ही 20 दिसंबर से पुल को पूर्व की तरह आमलोगों के लिए खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। डीआरएम अखिलेश मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि तय लक्ष्य के अनुसार पुल पर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे ने तेजी से एप्रोच रोड के स्लैब का काम पूरा कर लिया। पांच नवंबर से बरमसिया पुल के गार्डवाल और सड़क की मरम्मत का काम शुरू हुआ था। रेलवे ने 45 दिनों में काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। पुल के काम के कारण वाहनों से बरमसिया, भूदा, मनईटांड़, गांधी नगर से आने-जाने वाले लोगों क...