जमुई, जुलाई 1 -- झाझा । नगर संवाददाता झाझा के बरमसिया पूल पर से बड़े वाहनों के आवागमन पर शीघ्र रोक लगाने की मांग नगर वासियों ने प्रशासन जन प्रतिनिधियों एवं सरकार से की है। क्षतिग्रस्त पूल पर संकट एवं संभावित खतरे की आशंका से लोग भयभीत हो रहे हैं। जमुई के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी एके तिवारी ने जर्जर क्षतिग्रस्त पूल के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगवाई थी।इसको लेकर कार्यालय आदेश जारी किया गया था। आदेश के आलोक में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा के कार्यपालक अभियंता ने " यह पूल जर्जर एवं क्षतिग्रस्त है। भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, " इसको लेकर पूल के दोनों छोर पर बोर्ड लगाया गया था। परंतु इसे दुर्भाग्य कहें या कुछ और, लगाई गई बैरिकेडिंग हटा दी गई और खतरे को आमंत्रण देने वाले इस पूल पर से बड़े वाहन भी आ जा रह...