शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- कांट। बरनावा गांव स्थित नरमेदश्वर नाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मंगलवार को शिव बारात शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में गांव वासियों ने भाग लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी गांव पहुंचे। कार्यक्रम के आयोजक सुशील शुक्ला ने बताया कि काफी समय से मंदिर निर्माण कार्य चल रहा था। सभी ग्राम वासियों के परिश्रम के चलते मंदिर का कार्य सम्पन्न हुआ है। बुधवार को विधिविधान से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। इस मौके पर अजीत शुक्ला, राजीव शुक्ला, अनिल शुक्ला, अनूप पांडे, रामदेव शुक्ला सुशील आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...