गौरीगंज, सितम्बर 27 -- गौरीगंज,संवाददाता। नगर पालिका परिषद गौरीगंज क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 ग्राम बरनाटीकर के ग्रामीण इन दिनों दूषित पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों ने शनिवार को अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गई नई पानी की टंकी से घर-घर सप्लाई किया जा रहा पानी गंदा और पीला है। लोगों का कहना है कि इस टंकी की बोरिंग खराब है। जिसके चलते अशुद्ध पानी आता है और इसे पीने से लोगों को संक्रामक बीमारियां हो रही हैं। एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड वासियों ने बताया कि पूर्व में बनी पुरानी टंकी से स्वच्छ जल आपूर्ति होती थी। लेकिन उसका पम्प खराब हो चुका है। इस कारण नई टंकी पर निर्भरता बढ़ गई है। परंतु उसकी बोरिंग दोषपूर्ण होने से पूरा गांव पेयजल संकट में फंस गया है। स्थिति यह है कि बरना...