देवघर, अगस्त 9 -- देवघर। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर शिवभक्तों की सेवा के लिए कांवरिया पथ भूतबंगला खिजुरिया में बरनवाल समाज की ओर से लगाए गए मासव्यापी सेवा शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया। शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंकज बरनवाल ने बताया कि एक माह तक कांवरियों की नि:स्वार्थ भाव से समाज के लोगों ने सेवा की। इस दौरान शिविर में आए कांवरियों को निःशुल्क पेयजल, निंबू शरबत,चाय,फलाहार और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने बताया कि देवघर का बरनवाल समाज सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय है और शिविर में उनका काफी सहयोग मिला। शिविर समापन के अवसर पर अविनाश बरनवाल, रबीन बरनवाल, सुधांशु बरनवाल, राजेश बरनवाल, विश्वनाथ बरनवाल, श्याम बरनवाल, विनय बरनवाल, परमानंद बरनवाल, सौरव कश्यप, लल्लू बरनवाल, आशीष बरन...