धनबाद, जून 19 -- धनबाद। बरनवाल युवा मंच महिला समिति ने बुधवार को साहिबगंज रोड स्थित पथुरिआ में पौधरोपण अभियान चलाया। अध्यक्षता सावित्री सर्जिकेयर एंड मेटरनिटी सेंटर के डायरेक्टर डॉ बीरेंद्र कुमार बरनवाल, डॉ रीना बरनवाल और बरनवाल युवा मंच धनबाद के अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल ने की। इस दौरान 101 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में बसंत प्रसाद बरनवाल, डॉ बीरेंद्र कुमार बरनवाल, नागेंद्र बरनवाल, कोषाध्यक्ष राजेश बरनवाल, सुभाष बरनवाल, महेश बरनवाल, सचिव सुनील बरनवाल, अध्यक्ष मनोज बरनवाल, महिला समिति की डॉ रीना बरनवाल, सुनीता बरनवाल, रजनी बरनवाल, रूबी बरनवाल एवं अजीत सहित अन्य ने पौधारोपण में सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष मनोज बरनवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...