बोकारो, सितम्बर 13 -- फुसरो। बरनवाल महिला समिति, फुसरो-बेरमो के द्वारा कार्यकारिणी सदस्या सरोज बरनवाल के आवास राम रतन उच्च विद्यालय ढोरी के पीछे श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराम निशांत का स्वागत तिलक लगाकर, माला पहनाकर, गायत्री चादर ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर किया गया। अध्यक्षा अर्चना बरनवाल, सचिव पुजा बरनवाल, उपाध्यक्ष श्वेता बरनवाल, सरोज बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, सरोज बरनवाल, रेणु बरनवाल, रेखा बरनवाल, किरण बरनवाल, रश्मि बरनवाल, अन्नू बरनवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...