बगहा, दिसम्बर 18 -- बेतिया/मनुआपुल, बेका/एस पश्चिम चंपारण जिला वालीबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन हो गया।फाइनल मुकाबले में बरदाहा वॉलीबॉल क्लब की टीम ने धमौरा वॉलीबॉल क्लब की टीम को 3-0 से फाइनल में पराजित कर चैंपियनशिप की ट्राफी के साथ 10000 कैश प्राइज को हासिल किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने विजेता टीम बरदाहा क्लब को तथा पश्चिम चंपारण जिला वालीबाल संघ के सचिव सच्चिदानंद ठाकुर ने उपविजेता टीम धमौरा क्लब को ट्राफी प्रदान किया। जिला चैंपियनशिप 2025 में कुल 29 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें धमौरा वॉलीबॉल क्लब एवं बरदाहा वॉलीबॉल क्लब की टीम फाइनल में पहुंचीं। जहां मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया क...