संतकबीरनगर, जनवरी 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद की बरदहिया बाजार में चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शनिवार को भीड़ का फायदा उठाते हुए महिलाओं ने चोरी की। जिन्हें दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इन चोरों पर कार्रवाई न होने से घटना पर लगाम नहीं लग पा रहा है और दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। जिला मुख्यालय खलीलाबाद में देश की प्रमुख कपड़ा बाज़ारों में एक बरदहिया बाजार लगती है। इस सप्ताहिक बाजार में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। शनिवार को शाल की दुकान से एक महिला ने लगभग ढाई हजार का सामान चुरा लिया। दुकानदार की नजर पड़ी तो महिला भागने लगी। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पकड़ी गई। जिसे दुकानदार घसीटते हुए अपनी दुकान तक लाया और सूचना पुलिस को दी। इसी तरह महिला का पर्स मारते हुए एक मह...