गढ़वा, जुलाई 6 -- मझिआंव। मुहर्रम पर्व को लेकर बरडीहा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में अंचल निरीक्षक बंशी पाठक, थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व शस्त्र बल के जवान शामिल थे। थाना क्षेत्र के आदर, सेमरी, सुखनदी, जतरो बंजारी सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। उक्त अवसर पर मुहर्रम पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि यह पर्व शहादत का पर्व है। दोनों समुदायों से मिल-जुलकर यह पर्व मनाने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...