देवरिया, जून 15 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत गांव निवासी मुकेश सिंह (35) पुत्र राजनारायण सिंह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे। वे कोलकाता में ही किराए पर रहते थे। इनके दो संतान एक बेटा व एक बेटी है। गुरुवार की देर रात किसी कारण इनकी मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों को मिली। सूचना मिलते ही परिजन स्तब्ध हो गए। इनके पिता राजनारायण सिंह व अन्य दो लोग कोलकाता के लिए निकल लिए। मृतक तीन भाइयो में बड़े थे। इनके दो अन्य भाई अभिमन्यु सिंह व कर्मवीर सिंह है। घटना की सूचना मिलते ही इनकी पत्नी सहित अन्य लोगों मे चीख पुकार मच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...