धनबाद, नवम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बरटांड़ स्थित अपर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में 19 नवंबर को भर्ती कैंप आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलनेवाले इस कैंप में दो कंपनियां भाग लेंगी और 67 युवक और 17 महिलाओं को नौकरी देंगी। इन्हें अलग-अलग पद के लिए आठ हजार से 30 हजार रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का राज्य के किसी भी जिला नियोजनालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। उन्हें अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार के फोटो, जॉब कार्ड और स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे। कैंप में दो कंपनियां भाग लेंगी। इनके द्वारा लोन ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर, टेली कॉलर, ऑनबोर्डिंग एग्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट और फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव आदि पदों ...