गिरडीह, नवम्बर 20 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के बरजो में नया फीडर चालू करने की मांग को लेकर बुधवार को अनिश्चिकालीन धरना शुरू किया गया। जिसमें कहा कि आवेदन देने के छह माह बाद भी बरजो में फीडर चालू नहीं किया गया। इसीके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने पावर हाउस के सामने अनिश्चितकालीन धरना बुधवार से शुरू कर दिया है। इस बाबत धरना पर बैठे तुलसी पासवान ने बताया कि ग्राम बरजो के लिए विभाग द्वारा नया फीडर का कार्य आठ माह से रुका हुआ है, जबकि 90 प्रतिशत फीडर का कार्य पूरा हो चुका है। उक्त मामले को लेकर संबंधित विभाग के सहायक अभियंता धनवार एवं कार्यपालक अभियंता उत्तरी गिरिडीह को ग्रामीणों द्वारा बीते छह माह पूर्व फीडर को चालू करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया था। विभाग के द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द चालू कर दिया जाएगा, लेकिन...