गिरडीह, दिसम्बर 10 -- बगोदर, प्रतिनिधि। राजधनवार प्रखंड के बरजो मुखिया सुभाष यादव पर हुए जानलेवा हमला के खिलाफ बगोदर प्रखंड मुखिया संघ की बैठक मंगलवार को बगोदर में हुई। जिसमें घटना की निंदा की गई एवं दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। मुखिया पर हमला प्रकरण के बाद राजधनवार के थाना प्रभारी के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की भी मुखिया संघ ने आलोचना की है। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा की गारंटी किए जाने की मांग की गई है। कहा गया कि सामाजिक कार्यों में मुखिया बढ़-चढ़कर भाग लेता है। दिन-रात वे फिल्ड में रहते हैं। ऐसे में यदि मुखिया पर हमला होने लगे तब वे सामाजिक कार्यों का निपटारा कैसे करेंगे। संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरिता साव ने मुखिया सुभाष यादव पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। मुखिया के हमलावरों के साथ - साथ टिप्पणी करने वा...