गिरडीह, अक्टूबर 6 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के बरजोडीह स्थित खेल मैदान में रविवार को तीन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उदघाटन मैच की पहली प्रतियोगिता में टाइब्रेकर खेल के माध्यम से बरजोडीह टीम के खिलाड़ियों ने चहाल टीम को हराकर प्रतियोगिता के अगले अंक में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। पंसस बलवीर कुमार, रामनारायण दास, राजकिशोर राय, आरिफ रजा, मुस्तकीम अंसारी, जाकिर अंसारी आदि लोगों ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच इलेवन स्टार चहाल एवं बरजोडीह टीम के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों द्वारा निर्धारित समय तक गोल नहीं करने के टाइब्रेकर खेल करवाया गया। टाईब्रेकर में बरजोडीह टीम ने चहाल को पराजित कर दिया। अन्य मैच में किसगो टीम के खिलाड़ियों ने पांडेयडीह टीम को हरा दि...