पीलीभीत, फरवरी 7 -- उर्से पाक सूफी ख्वाजा मोहम्मद हसन शाह का तीन रोजा उर्स ए पाक गुरुवार के कुल शरीफ के साथ संपन्न हो गया। तीन रोज से चल रहे सुलतानुल औलिया हजरत ख्वाजा सूफी मोहम्मद हसन शाह भैसोड़ी शरीफ वालो का खानकाहे हसनी मकसूदी, जहांगीरी कस्बा बरखेड़ा का उर्स बड़े ही शानोशौकत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पहले दिन कुरान ख्वानी महफिले मीलाद शरीफ हुई। दूसरे दिन हल्का ए जिक्र महफिल ए सिमा बज्मे कब्बाली रातभर शब्बेदारी हुई। तीसरे दिन कुल शरीफ हुआ। कुल शरीफ में नात ओ मनकवत दुआए खैर हुई। धुंधरी शरीफ के सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सूफी शाकिर मियां किब्ला ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली, अमन ओ चैन आपस में भाईचारे की दुआ की। उर्स की निजामत मौलाना सूफी अजीमुद्दीन मकसूदी ने की। जनाब हाजी जमील अहमद ने उर्स में बड़ा किरदार निभाया। इस मौके पर जाहिद हुसैन मकस...