हरदोई, दिसम्बर 4 -- हरदोई। हरियावां थाना क्षेत्र बरखेड़ा गांव के बाहर तालाब में भरे पानी में शव उतरता दिखाई दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। हरियावां थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव निवासी अमरपाल खेती किसानी और मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी रोहिणी के आठ दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर पिहानी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां पर नवजात शिशु की मौत हो गई थी। भाई छत्रपाल ने बताया कि इसके बाद शव को गांव के बाहर करीब आधा किलोमीटर दूर तालाब किनारे अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं आठ दिन के बाद किसी तरह से नवजात शिशु का शव पानी में उतरता हुआ लोगों ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया पोस्टमार...