हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। देहरादून बीते 15 जून तक आयोजित चौथी कियो कराटे नेशनल चैंपियनशिप में नैनीताल जिले के 12 खिलाड़ियों हिस्सा लिया। इसमें राठौर स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी बरखा लोहनी ने 10 वर्ष आयु वर्ग में 50 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। कोच वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि प्रतियोगिता में देश 2000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बरखा का शहर में पहुंचने पर अध्यक्ष संजय, महासचिव राजेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, चेतन भट्ट, पायल मेहता,आशा बिष्ट, निकिता यादव आदि ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...