रामगढ़, नवम्बर 29 -- उरीमारी, कमलेश सिंह (निज प्रतिनिधि) सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड की कोलियरियों में महिलाओं की सुविधा के लिए बायो टॉयलेट स्थापित किया जाएगा। बरका-सयाल की 4 कोलियरियों में 11 बायो टॉयलेट स्थापित किए जाने की योजना है। इसमें उरीमारी में 4, भुरकुंडा में 3, सयाल 2 और बिरसा कोलियरी के उत्खनन स्थल पर 2 जगहों पर यह बायो टॉयलेट स्थापित होंगे। इस पर सीसीएल करीब 18-20 लाख रुपए खर्च करेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। संभावना है कि एक-दो माह में यह बायो टॉयलेट बरका-सयाल के सभी प्रस्तावित जगहों पर लग जाएंगे। मार्च तक पूरे कोल इंडिया और सीसीएल के हर यूनिट में जहां यह प्रस्तावित है, इसे स्थापित कर लेना है। इस टॉयलेट के लगने से कोलियरियों में कार्यरत महिलाओं को काफी सहूलियत होगी। यह खासकर महिलाओं के लिए ही लगाए जा रहे हैं। इसके पहले महिलाओ...