बिजनौर, दिसम्बर 28 -- बरकतपुर चीनी एवं आश्वनी इकाई में ऑन साइट इमरजेंसी मॉक ड्रिल रिहर्सल किया गया। जिसमें आग पर काबू पाने सहित घायल कर्मचारियों को डिस्पेंसरी भेजने का अभ्यास किया गया। रविवार को बरकतपुर उत्तम शुगर मिल और आश्वनी इकाई में गौरव कुमार, संतोष कुमार और यशवीर सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के प्रमुख वीरेंद्र सिंह, विवेक त्रिपाठी की टीम ने ऑनसाइट इमरजेंसी मॉक ड्रिल रिहर्सल किया। आग लगने की संभावना का अभ्यास करते हुए कर्मचारी के घायल होने तथा आग को काबू करते हुए मेडिकल टीम को सूचित करने व घायल कर्मचारी को डिस्पेंसरी/ प्राथमिक चिकित्सालय भेजने का अभ्यास किया गया। जिसमें आबकारी आयुक्त शैलेंद्र बहादुर, मिल संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह, आश्वनी उपाध्यक्ष जे पी त्रिपाठी, अतेंद्र शर्मा, अर्जुन कौशिक, मनोज कुमार आदि मिल अधिकारियों ने अभ्या...