कटिहार, अगस्त 13 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के भरसिया पंचायत के चंदवा घाट पर बरंडी नदी का कटाव तेज गति से हो रहा है।नदी का कटाव तीव्र गति से होने के कारण किसानों का जमीन नदी में समाता जा रहा है। जिस कारण किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। कटाव को रोकने के लिए फ्लड विभाग के द्वारा कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं किया गया है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को चंदवा घाट पर नदी में कटाव से जमीन बर्बाद होने के संबंध में एक आवेदन दिया है। ग्रामीणों के द्वारा सांसद को दिए आवेदन में जिक्र किया गया है कि भरसिया पंचायत में चंदवा घाट पर बरंडी नदी का कटाव से जमीन बर्बाद हो रहा है। भविष्य में ललिया गांव पर खतरा मंडरा सकता है। यह नदी का कटाव स्थल फलका अंचल में पड़ता है। ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी फलका से भी जांचो...