अलीगढ़, मई 18 -- तालानगरी में डीसी एसआईबी व राज्यकर अधिकारी के लिए बयान अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता तालानगरी स्थित राज्यकर विभाग में तैनात सीटीओ एमपी सिंह से मारपीट के आरोपों की जांच पूरी हो गई है। लखनऊ से आई टीम दोनों अधिकारियों के बयान लेकर वापस लौट गई। अब जांच टीम अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। जीएसटी आफिस तालानगरी में तैनात राज्यकर अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार तहरीर देते हुए डीसी एसआईबी अखिलेश सिंह पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाया था। मामले की गूंज शासन तक पहुंची थी। शासन से दो सदस्यीय टीम अलीगढ़ जांच के लिए भेजी गई। शनिवार को टीम दोनों के बंद कमरे में बयान लिए और वापस चली गई। लखनऊ से ज्वाइंट कमिश्नर मो. इलियास व मनोज विश्वकर्मा जांच करने पहुंचे थे। जांच टीम अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। स्थानीय स्तर पर भी एडिशनल कमिश्नर ने दोनों अधि...