हरदोई, सितम्बर 18 -- हरदोई। शाहाबाद कोतवाली में तैनात रहे इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी को सीओ सिटी ने बयान दर्ज करने के लिए गुरुवार को कार्यालय बुलाया है। बयान दर्ज होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला निहालगंज निवासी बीजेपी बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार 21 अगस्त की शाम 6:00 बजे घर से निकला था। तीसरे दिन उसका शव शाहाबाद कस्बा में स्थित तहसील के पीछे तालाब में पाया गया था। जहां पर परिजनों ने शाहाबाद कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों पर जांच में लापरवाही करने का आरोप लगाया था। वही तीन लोगों पर हत्या के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने तत्कालीन तैनात इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी को सस्पेंड कर दि...