बस्ती, अगस्त 21 -- बस्ती। एक हिन्दूवादी नेता द्वारा बभनान के विजयनगर तिराहे पर ऊल-जुलूल बयानबाजी पर स्थानीय व्यापारी भड़क गए। माहौल गरम होता देखकर पुलिस ने हिन्दूवादी नेता को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर उनके घर पहुंचाया। देर रात तक इसकी चर्चा होती रही। मंगलवार की देर रात गौर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के विजयनगर तिराहे का माहौल उस समय गरम हो गया जब एक हिन्दूवादी नेता चौराहे पर ऊलजुलूल बयानबाजी करने लगा। इसके पूर्व उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी भड़काऊ पोस्ट किया था। 'हिन्दुस्तान सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इसको लेकर आक्रोशित व्यापारियों का बड़ा समूह विजयनगर तिराहे पर पहुंच गया। हिन्दूवादी नेता को सबक सिखाने के लिए व्यापारियों की भीड़ उसकी ओर बढ़ी तो पुलिस ने नेता को सुरक्षा घेरे में ले लिया। मौके क...