कानपुर, नवम्बर 11 -- जनरल कूपों में न दिखी मारामारी,न लगी लाइन बसों में 75 की जगह 50 फीसदी ही लोड रहा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में हुए बम विस्फोट का असर सेंट्रल स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों में दिखा। मंगलवार को देर शाम तक दिल्ली रूट की ट्रेनों में यात्रियों ने 1092 टिकट निरस्त कराए। वहीं एनई, सीमांचल और संपर्क क्रांति के ठसाठस रहने वाले कूपों में मंगलवार को मारामारी न दिखी। आईआरसीटीसी और रेलवे टिकट बुकिंग रिकार्ड के तहत शाम छह बजे तक टिकट लौटाने का सिलसिला जारी रहा। यात्रियों ने कैफियत एक्सप्रेस, पूर्वा, बिहार संपर्क क्रांति, संपूर्ण क्रांति, महानंदा, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल और कालका मेल सहित 22 ट्रेनों में टिकट निरस्त कराए। दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है। इनमें यात्रियों की संख्या अन्य दिनों की तरह की है।...