औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर शहर के बम रोड से खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में खान निरीक्षक प्रत्युष कुमार द्वारा दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बम रोड क्षेत्र में एक बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा। जब्त ट्रैक्टर के डाला से करीब सौ सीएफटी अवैध बालू बरामद किया गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है। वाहन चालक और मालिक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...