बिजनौर, जुलाई 14 -- भजनों पर झूमते हुए कांवड़ियों ने क्षेत्र वासियों को भी श्रावण मास का अहसास करवा दिया है। नगर में श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। श्रावण मास के पहले सोमवार को हरिद्वार मार्ग स्थित मोटा महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लग गई। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर परिवार की सुख- शांति की कामना की। श्रावण मास के पहले सोमवार को सुबह से ही आस- पास के श्रद्धालुओं व हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओ ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने व अपने परिवार की सुख शांति की कामना की। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने के लिए अपनी बारी का काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही नगर ...