रिषिकेष, फरवरी 26 -- तीर्थनगरी में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में दिनभर घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। तीर्थनगरी ऋषिकेश में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती दिखी। घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बम बम भोले के जयकारों से तीर्थनगरी गूंज उठी। सुबह से ही शिव भक्त की लाइन मंदिरों में लगी रही। ऋषिकेश के चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, वीरभद्र महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लंबी लाइनों में लगे रहे और अपनी अपनी बारी कर इंतजार करते दिखे। श्रद्धालुओं ने भांग, धतूरा, बेल पत्र, फल और पूजा सामग्री से भगवान शिव क...