रिषिकेष, अगस्त 11 -- सावन माह के सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक को पहुंचे। नीलकंठ महादेव मंदिर में भी दिनभर जलाभिषेक का सिलसिला चला। सावन के सोमवार को तड़के से ही शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ देखने को मिली। नीलकंठ मंदिर क्षेत्र शिवभक्तों से अटा रहा। नीलकंठ मोटरमार्ग पर बम-बम भोले के जयघोष गूंजते रहे।। श्रद्धालुओं ने नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बारिश में भी शिवभक्त जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे रहे। नीलकंठ मंदिर प्रशासन के अनुसार सोमवार को श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं ऋषिकेश के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, दूध, दही, शहर, भांग व धतूरा आ...