बरेली, जुलाई 15 -- शीशगढ़। सावन के प्रथम सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धांलुओं ने जलाभिषेक कर फल-फूल,बेलपत्ती व जल चढ़ाई। जयकारों से शिवालय गुंजायमान हो गए। जाटवान के प्राचीन शिव मन्दिर, मोहल्ला साहूकारा के शिव मन्दिर, रामलीला मैदान में स्थित शिव मन्दिर आदि पर भोर से ही भक्तों की कतारें लग गईं। गांव मानपुर, कुतकपुर, बल्ली, बीसलपुर, गुलाड़िया, शहपुरा, मनकरा, सहोड़ा, मल्साखेड़ा, छंगा टांडा में भी शिवालयों में शिव भक्तों की जलाभिषेक करने को कतारें लगी रहीं। कई मंदिरों में हलवा का प्रसाद का प्रसाद वितरण किया। इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह मंदिरों पर घूम घूमकर सुरक्षा के इंतजाम परखते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...