प्रयागराज, मई 20 -- सिविल लाइंस स्थित पीवीआर के पास एक शोरूम के पीछे खाली प्लॉट में बम बनाते समय रविवार की देर रात धमाके से आरोपी युवक की हथेली उड़ गई थी। सागरपेशा मोहल्ला निवासी कार्तिकेय आनंद उर्फ काकू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि आरोपी काकू ने पूछताछ में पटाखा बनाते समय अचानक विस्फोट होने की बात कबूल की है। साथ ही इसमें किसी भी अन्य साथी के सम्मिलित होने से इनकार किया है। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि इलाज के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...