मेरठ, जुलाई 17 -- दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित कांवड़ मार्ग पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हैRs.। बुधवार को बम निरोधक दस्ते और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने डॉग स्क्वॉयड और परतापुर पुलिस के साथ मोहिद्दीनुपर से लेकर मेरठ साउथ स्टेशन के नीचे सड़क किनारे लगने वाली दुकानों, होटलों, ढाबों और शिविरों के अंदर जाकर चेकिंग की। पुलिस ने होटलों व ढाबों में बैठे लोगों से खाली बैठने का कारण पूछा और होटलों व ढाबों में बाहर रखे बैग की चेकिंग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...